शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

बी. एस सी कृषि V सेमेस्टर

खरपतवार प्रबन्ध ( weed management)

[ ] प्रश्न 1- रोग खरपतवार से आप क्या समझते है?
What do you mean by "rogue " weed?

[ ] उत्तर- जब किसी फसल की अन्य जाति का पौधा , बिना बोये खेत में ही उगता है तो वह रोगय कहलाता हैं! उदाहरण के रूप , यदि गेहूं की एच. डी. 1553 की फसल में बिना बोये गेहूं की यू. पी. जाति 262 का पौधा उग जाये तो यह रोगय कहलाता हैं !

प्रश्न 2.- अनुकारी खरपतवार को परिभाषित कीजिये? Define mimicry weeds?

[ ] उत्तर- धान के खेत में जंगली धान , गेहूँ के खेत में जंगली जई व मंडूसी ( phalairis minor) जैसे खरपतवार अपने परपोषी फसल के पौधों के साथ बाह्म आकारिकी ( morphology) में मिलते है और फसल के साथ साथ बढ़ते रहते है! उन्हें अनुकारी या नकलची खरपतवार कहते हैं ! [ ]

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें